अगस्‍ता पर पहली बार बोले पीएम, कहा- हेलिकॉप्टर सौदे में चोरी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

अगस्‍ता पर पहली बार बोले पीएम, कहा- हेलिकॉप्टर सौदे में चोरी में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा

होसुर (तमिलनाडु):

अगस्ता वेस्टलैंड मामले के सामने आने के बाद पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विवादित सौदे को 'चोरी' करार दिया और संकेत दिया कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

क्या मेरा कोई रिश्तेदार इटली में रहता है : पीएम
कांग्रेस का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने पार्टी पर निशाना साधा और कहा, 'अगर इटली में अदालत ने कहा है कि भारत में पिछली सरकार के लोगों ने पैसे लिए तो आप हमें क्यों परेशान कर रहे हो? क्या आपका कोई रिश्तेदार इटली में रहता है... क्या मेरा कोई रिश्तेदार इटली में रहता है... मैंने इटली देखा नहीं है। मैं इटली नहीं गया हूं। न ही मैंने इटली में किसी से मुलाकात की है। अगर इटली के लोगों ने उन पर आरोप लगाया है हमें क्या करना चाहिए?'

'हेलीकॉप्टर चोरी में जो लोग शामिल हैं उनको दंडित किया जाए या नहीं?'
उन्होंने कहा, 'हेलीकॉप्टर चोरी में जो लोग शामिल हैं उनको दंडित किया जाए या नहीं? उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो या नहीं? मैं तमिलनाडु के लोगों से जानना चाहता हूं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को जानना चाहिए कि नई दिल्ली में लोग मोदी को क्यों काम नहीं करने देते। उन्होंने कहा, 'यह इसलिए हैं, क्योंकि उसने (मोदी ने) नट-बोल्ट कस दिए हैं। इससे भ्रष्टाचारी प्रभावित हुए हैं। इससे उनके साथी परेशान हुए हैं। इसलिए वे मुझ पर हमले कर रहे हैं। मैं इससे नहीं डरूंगा और इसके सामने नहीं झुकूंगा।'

तमिलनाडु का शासन ऐसा है कि नीचे की ओर चला जा रहा है : पीएम मोदी
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव पर पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव पहले के चुनावों से अलग है। राज्य में भाजपा कुछ छोटे दलों के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, 'पहले लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था। पहले दो पार्टियां थी। लोग अगर एक से नाराज होते थे तो दूसरे को विजयी बना देते थे। कभी-कभी वे कुएं या खाई में गिर जाया करते थे।' मोदी ने कहा कि एक समय था जब तमिलनाडु अर्थव्यवस्था के संदर्भ में सबसे मजबूत राज्यों में शामिल था और देश को आर्थिक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन राज्य का शासन ऐसा है कि यह नीचे की ओर चला जा रहा है।

चुनाव का मतलब है कि तमिलनाडु को कौन बचाता है : प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा, 'चुनाव का मतलब यह नहीं है कि कौन विधायक या पार्टी जीतती है, बल्कि यह इस बारे में है कि तमिलनाडु को कौन बचा सकता है।' प्रधानमंत्री ने किसी पार्टी या सरकार का नाम लिए बगैर कहा, 'भ्रष्टाचार ने तमिलनाडु को बर्बाद कर दिया है। अगर आप तमिलनाडु और युवाओं का भविष्य का बचाना चाहते हैं तो तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने भ्रष्टाचार से समझौता किया है, लेकिन अगर साहस, स्वच्छ नीति और गंभीर कदम है तो हम भ्रष्टाचार को खत्म कर सकते हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com