यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मध्य प्रदेश के जंगल में बाघ ने शिक्षक को मार डाला

प्रतीकात्मक चित्र

कटनी (मध्य प्रदेश):

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के बफर जोन की रेंज में शुक्रवार को एक बाघ ने एक शिक्षक पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग अधिकारियों के अनुसार बफर जोन में आने वोले तितोली गांव निवासी आमोद लकड़ा करचूलिया गांव में पदस्थ थे।

शुक्रवार को वह शौच एवं लकड़ी के लिए जंगल गए थे, तभी उनका सामना बाघ से हो गया। बाघ ने हमला कर उन्हें मार डाला। जब काफी देर तक शिक्षक वापस नहीं लौटे, तो ग्रामीणों ने उनकी तलाश की। उनका शव जंगल में बनी पानी की टंकी के पास से बरामद हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया की लकड़ा का शव बरामद होने के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए और उन्होंने एक पुलिस चौकी और वन विभाग की चौकी सहित तीन-चार दोपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com