यह ख़बर 15 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बंगाल में दफ्तर पर कब्जे को लेकर टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, पत्थरबाजी में कई घायल

बेहरामपुर:

पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड़ गए। नेशनल हाइवे-34 के पास दफ्तर पर कब्जे को लेकर दोनों गुटों के बीच पथराव हुआ।

एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के सुरक्षाकर्मी को हाथ में रिवॉल्वर लहराते भी देखा गया। इलाके के आसपास से गुजर रहे लोग भी इस पत्थरबाजी के शिकार हो गए। कई लोगों को चोटें आई हैं।

विवाद उस समय शुरू हुआ जब दोपहर 1 बजे के करीब कांग्रेस कार्यकर्ता उत्तरपाड़ा इलाके में एक दफ्तर में घुसने की कोशिश करने लगे। इनका दावा था कि वह फिर से दफ्तर में इसलिए आ गए हैं, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने जबरदस्ती एक महीने पहले इसे अपने कब्जे में कर लिया था।

इसके तुरंत बाद बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक वहां पहुंच गए और पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर तुरंत पहुंच गई, लेकिन स्थिति को काबू में करने में काफी वक्त लग गया। नेशनल हाइवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com