यह ख़बर 13 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

शीर्ष नौकरशाह का आरोप, चिदंबरम ने मेरा अपमान किया

पी चिदंबरम की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

यूपीए सरकार को बुधवार को उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब सचिव स्तर के एक नौकरशाह ने वित्तमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ शिकायत की।

शहरी विकास मंत्री कमलनाथ के जरिये प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भेजे गए पत्र में शहरी विकास सचिव सुधीर कृष्ण ने एक आधिकारिक बैठक का उल्लेख किया, जिसकी वजह से उन्हें यह शिकायत करनी पड़ी।

कृष्णा ने दावा किया कि चिदंबरम ने उनसे बैठक में कहा कि वह उनकी अंग्रेजी समझ नहीं सके। उन्होंने दावा किया कि मंत्री ने उनसे हिन्दी में बोलने को कहा, जिसे उनके अधिकारी उनके लिए अंग्रेजी में अनुवाद करके समझा देंगे। कृष्णा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि चिदंबरम ने बार-बार वही टिप्पणी की और उनका स्वर अपमानजनक था।

इसका निवारण करने की मांग करते हुए उन्होंने कमलनाथ से अनुरोध किया कि वह इस मामले को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाएं। यह बैठक जेएनएनयूआरएम परियोजना के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता जारी करने पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। उसे पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. लेकिन वित्त मंत्रालय की ओर से धन जारी करने के लिए यह लंबित है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com