वकालत की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए केरल के आईजी को अवकाश पर भेजा गया

कोच्चि:

केरल के आईजी एलएलएम की परीक्षा में कथित रूप से नकल करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए। इस घटना के सामने आने के बाद राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने उनसे तुरंत अनिवार्य अवकाश पर जाने को कहा है।

हालांकि त्रिशूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) टीजे जोस ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि यह खबर बढ़ा चढ़ाकर दिखाई गई है। वहीं केरल पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उत्तरी क्षेत्र के एडीजीपी शंकर रेड्डी मामले की जांच करेंगे।

खबरों के मुताबिक, संबंधित कक्ष निरीक्षक को पता नहीं था कि जिन्हें वह परीक्षा केंद्र से निकाल रहे हैं वह आईपीएस अधिकारी हैं। जोस कथित तौर पर कलमसारी के सेंट पॉल्स कॉलेज में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय की एलएलएम परीक्षा के दौरान अपने पास रखे कागजों से उत्तर लिखने का प्रयास कर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

घटना को गंभीरता से लेते हुए एमजी विश्वविद्यालय ने सेंट पॉल्स कॉलेज के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है। विश्वविद्यालय के कुलपति बाबू सेबेस्टियन ने कहा, 'हमने कॉलेज अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।' विश्वविद्यालय के सूत्रों ने कहा कि अगर जोस दोषी पाए गए तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा।