यह ख़बर 17 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

गुवाहाटी : ट्रेन में बम बरामद, 1000 लोग बचे

खास बातें

  • सुरक्षाकर्मियों ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी से एक शक्तिशाली बम बरामद किया। रेल में करीब 1000 लोग सवार थे।
गुवाहाटी:

सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण शुक्रवार को असम में एक बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षाकर्मियों ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक एक्सप्रेस रेलगाड़ी से एक शक्तिशाली बम बरामद किया। रेलगाड़ी में लगभग 1000 लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि यह बम कंचनजंगा एक्सप्रेस के एक डिब्बे में स्टील के बक्से में बंद बैग में रखा था। डिब्बा संख्या-एस 5 में रखे गए इस शक्तिशाली बम को टाइमर से जोड़ा गया था। बम का वजन पांच किलोग्राम बताया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों ने नियमित जांच के दौरान इस बम को बरामद किया। बरामदगी के समय बेंगलुरू जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस गुवाहाटी स्टेशन पर पहुंची ही थी। बम मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत रेलगाड़ी को खाली करा लिया और फिर बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। बम को निष्कृय कर दिया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा है कि किसी ने एस-5 कोच में रात के वक्त स्टील के बक्से को छोड़ दिया होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com