नेहरू, टैगोर और इंदिरा जैसी शख्सियत हैं ममता बनर्जी, हर घर में उनकी तस्वीर होनी चाहिए : टीएमसी सांसद

नेहरू, टैगोर और इंदिरा जैसी शख्सियत हैं ममता बनर्जी, हर घर में उनकी तस्वीर होनी चाहिए : टीएमसी सांसद

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ममता बहुत लोकप्रिय नेता हैं : टीएमसी सांसद इदरीस अली
  • 'पश्चिम बंगाल के हर घर में उनकी तस्वीर मौजूद है'
  • ममता ने नोटबंदी के फैसले का पहले दिन से खुलकर विरोध किया
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने अपनी नेता ममता बनर्जी को रवींद्रनाथ टैगौर, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जैसी राष्ट्रीय हस्तियों के समान करार दिया और कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तस्वीर देश के हर घर में होनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल के बसीरहाट से तृणमूल सांसद इदरीस अली बुधवार को संसद में ऐसा कुर्ता पहनकर पहुंचे, जिस पर ममता की तस्वीर बनी हुई थी. अली ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की तस्वीर राज्य के हर घर में मौजूद है.

उन्होंने कहा, 'जिस तरह लोग जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर रखते हैं, उसी तरह ममता की तस्वीर भी देश के हर घर में टांगी जा सकती है.' तृणमूल सांसद ने कहा कि ममता बहुत लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का पहले दिन से ही खुलकर विरोध किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com