यह ख़बर 11 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

के. चंद्रशेखर राव की बेटी और टीआरएस सांसद कविता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज

फाइल फोटो

हैदराबाद:

पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना पर कविता की कथित टिप्पणियों की वजह से यह मामला दर्ज किया गया।

दक्षिण क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक स्थानीय अदालत के निर्देश पर दो दिन पहले कविता के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (देशद्रोह) और 505 (सार्वजनिक शरारत को प्रेरित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

एक स्थानीय अदालत ने एक शिकायत के आधार पर पिछले हफ्ते पुलिस को निर्देश दिया था कि मामले की जांच कर कविता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। कविता निजामाबाद से टीआरएस सांसद हैं।

पेशे से वकील और भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के नगर संयोजक के. करुणासागर ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने याचिका में आरोप लगाया था कि कविता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जम्मू-कश्मीर और तेलंगाना पहले भारत के हिस्से नहीं थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए कानूनी राय ली जा रही है।