हिंदू धर्म के बारे में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश, सहिष्णुता हिंदुओं के खून में : गडकरी

हिंदू धर्म के बारे में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश, सहिष्णुता हिंदुओं के खून में : गडकरी

निरंजन ज्योति (फाइल फोटो)

मथुरा:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को दावा किया कि सहिष्णुता हिंदुओं के खून में है जिन्होंने कभी दूसरे धर्मों को कुचलने का प्रयास नहीं किया।

गडकरी ने यहां धार्मिक कार्यक्रम में कहा, ‘कुछ लोग हिंदू धर्म के बारे में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।..सहिष्णुता और समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ सहयोग हमारे खून में है।’ उन्होंने कहा, ‘कट्टरपंथी और आतंकवादी हमारी बुनियादी संस्कृति को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।’

जेएनयू विवाद पर सोनिया गांधी चुप क्यों
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने जेएनयू विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल किया। ज्योति ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उनकी चुप्पी से यह प्रदर्शित होता है कुछ कमियां हैं।’ उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि राहुल गांधी उस समूह का पक्ष ले रहे हैं जो ‘विद्रोह’ का प्रयास कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)