तुर्की एयरलाइन का विमान एक दिन रुकने के बाद दिल्ली से इस्तांबुल के लिए रवाना

तुर्की एयरलाइन का विमान एक दिन रुकने के बाद दिल्ली से इस्तांबुल के लिए रवाना

टर्किश एयरलाइन का विमान (AFP photo)

नई दिल्ली:

बैंकाक से इस्तांबुल जा रहा तुर्की एयरलाइन का विमान 13 घंटे तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़े रहने के बाद अपने गंतव्य के लिए तड़के रवाना हो गया, जिसे बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में यहां उतारा गया था।

हवाई यातायात नियंत्रक के सूत्रों ने बताया कि विमान ने तड़के 3 बजकर 16 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से इस्तांबुल के लिए उड़ान भरी।

कुल 157 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर यह विमान दोपहर 1 बजकर 34 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरा था।

विमान को इसलिए आपात स्थिति में उतारना पड़ा क्योंकि इसके चालक को विमान के वॉशरूम के शीशे पर लिपस्टिक से लिखे एक संदेश में बताया गया था कि विमान में बम रखा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नागरिक उड्डयन सचिव आर एन चौबे ने कहा, जब विमान नागपुर के समीप भारतीय हवाई क्षेत्र में था तब चालक दल के एक सदस्य का ध्यान एक टिप्पणी पर गया, जिसमें लिखा था कि सीजीआर (कार्गो) में बम है। उस सदस्य ने पायलट को सूचित किया और पायलट ने नागपुर हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क किया, जिसने दिल्ली में विमान उतारने की सलाह दी।