तस्वीरों में : बम की ख़बर के बाद दिल्ली में टर्किश एयरलाइन्स के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

तस्वीरों में : बम की ख़बर के बाद दिल्ली में टर्किश एयरलाइन्स के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

टर्किश एयरलाइन्स के बैंकॉक से इस्ताम्बूल जा रहे एक विमान ने नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की, क्योंकि पायलट ने कथित रूप से एटीसी को बताया कि विमान के बाथरूम में आईने पर लिपस्टिक से कार्गो में बम होने की बात लिखी मिली। (AFP Photo)

टर्किश एयरलाइन्स के बैंकॉक से इस्ताम्बूल जा रहे एक विमान को नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 जुलाई, 2015 को उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब पायलट ने कथित रूप से एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलरों को बताया कि Airbus 333 विमान के एक बाथरूम में आईने पर लाल रंग की लिपस्टिक से कार्गो में बम होने की बात लिखी मिली थी।

लगभग 150 यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया, और उसके बाद सुरक्षाधिकारियों ने पूरे विमान की तलाशी ली। (AFP Photo)

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 1:41 बजे उतरने के तुरंत बाद विमान को एक खाली इलाके में ले जाया गया। (AFP Photo)

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े विमान में दाखिल होते सुरक्षाधिकारी तथा खोजी कुत्ते। (AFP Photo)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आने-जाने वालों की निगाहों का मरकज़ बना रहा नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा टर्किश एयरलाइन्स का विमान (AFP Photo)