एनआईटी के दो छात्रों को 67 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज की पेशकश

एनआईटी जमशेदपुर परिसर की तस्वीर

जमशेदपुर:

भारत की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के दो छात्रों को अमेरिकी कंपनियों से एक लाख डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) से ज्यादा सालाना वेतन पैकेज पर नौकरी की पेशकश मिली है।

एनआईटी के प्रभारी प्रोफेसर (मीडिया रिलेशंस) डॉ. राजीव भूषण ने आज एक बयान में कहा कि मौजूदा नियोजन प्रक्रिया में अमेरिका की एपिक सिस्टम्ज ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग शाखा के दो छात्रों क्षितिज गुप्त और अली जहीर को सालाना 1,05,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) की पेशकश की है।

एनआईटी जमेशेदपुर के इतिहास में यह पहला मौका है, जब संस्थान के छात्र को वेतन पैकेज के रूप में इतनी बड़ी राशि की पेशकश की गई है।

एपिक सिस्टम्ज कॉर्पोरेशन विसकोंसिन स्थित वेरमोंट की प्रमुख स्वास्थ्य सॉफ्टवेयर कंपनी है। इसके अलावा जापानी कंपनी वर्क्‍स एप्लीकेशंस ने दूसरा सर्वाधिक 32 लाख रुपये सालाना वेतन पैकेज की पेशकश की है। यह पेशकश दो छात्रों- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के शुभम सतीश बलदावा और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा के भरत सिंह भंडारी को की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 600 छात्रों को नौकरी की पेशकश मिली है। प्लेसमेंट सत्र जून 2015 तक चलेगा।