बस में केवल एक ही हथियारबंद जवान था, बीएसएफ बहादुरी से लड़ी : DG

बस में केवल एक ही हथियारबंद जवान था, बीएसएफ बहादुरी से लड़ी : DG

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

उधमपुर में बीएसएफ की बस पर बुधवार को हुए हमले में दो जवान शहीद हो गए और 14 घायल हुए। इस पर आज बीएसएफ के डीजी ने कहा कि बीएसएफ ने हमले का करारा जवाब दिया। बस में सिर्फ एक ही हथियारबंद जवान था, जिसने एक आतंकवादी को मार गिराया।

डीजी ने आगे कहा कि बीएसएफ बहादुरी के साथ लड़ी। आतंकी बस में घुसना चाहते थे। अगर जवान रॉकी न होते, तो कोई नहीं बचता। उनकी पूरी बंदूक खाली हो गई थी, एक भी गोली नहीं बची।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, इस इलाके में 20 साल से कोई हमला नहीं हुआ था। हमारे पास उधमपुर हमले के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं थी।