'उड़ता' पंजाब का सच तो दुनिया के सामने आना ही चाहिए : अरविंद केजरीवाल

'उड़ता' पंजाब का सच तो दुनिया के सामने आना ही चाहिए : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फिल्म उड़ता पंजाब के विवाद पर ट्वीट कर कहा है कि अब यह साफ हो गया है कि सेंसर बोर्ड ने बीजेपी के कहने पर ही फिल्म पर रोक लगाई है। उन्होंने यह बात सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के उस कथन के बाद कही जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को आप पार्टी की फंडिंग है।
 


एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में और किसी बात की उम्मीद नहीं की जा सकती। साथ ही एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि आप क्या खाएंगे, क्या पहनेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे, क्या पढ़ेंगे - अब ये सब आरएसएस और मोदी जी तय करेंगे। काफी डरावना है।
केजरीवाल ने चौथे ट्वीट में कहा, पंजाब का युवा नशे से बर्बाद हो चुका है। पंजाब का सच तो दुनिया के सामने आना ही चाहिए।
इसी मुद्दे पर पार्टी के अन्य नेता आशीष खेतान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहलाज निहलानी बीजेपी और अकाली दल के एजेंट हैं। वहीं, कवि और आप नेता कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि पहलाज अब केंद्र सरकार के नए बस्सी बन गए हैं। आप नेता आशुतोष ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट कर निहलानी और बीजेपी पर हमला बोला है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com