यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

तेलंगाना का गठन : चिरंजीवी ने दिया मंत्रिमंडल से इस्तीफा

खास बातें

  • कैबिनेट ने अलग तेलंगाना बनाए जाने को मंज़ूरी दे दी है। इसके साथ ही इस बैठक का विरोध भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू ने फैसले के बाद इस्तीफे का प्रस्ताव दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दबाज़ी में कदम न उठाने की सलाह दी है।
नई दिल्ली:

कैबिनेट ने अलग तेलंगाना बनाए जाने को मंज़ूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही इस बैठक का विरोध भी शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू ने फैसले के बाद इस्तीफे का प्रस्ताव दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें जल्दबाज़ी में कदम न उठाने की सलाह दी है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी ने भी इस फैसले के विरोध में इस्तीफा भेज दिया है। दिल्ली में पीएमओ में फैक्स के जरिये चिरंजीवी ने अपना इस्तीफा भेजा है। शुक्रवार को चिरंजीवी के प्रधानमंत्री ने मिलने की संभावना है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने अलग तेलंगाना के विरोध में शुक्रवार से 72 घंटे के बंद का ऐलान किया है।