यह ख़बर 04 फ़रवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हंगामे के साथ हुई यूपी विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत

खास बातें

  • राज्यपाल बीएल जोशी ने विपक्षी दलों के सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के बीच दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बीएल जोशी ने विपक्षी दलों के सदस्यों के शोरगुल और हंगामे के बीच दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होते ही समूचे विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और महंगाई के खिलाफ तथा जेल में बंद निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की रिहाई की मांग लिखे कागज और तख्तियां दिखाईं। शोरगुल और हंगामे के चलते राज्यपाल ने दस्तावेज की पहली और आखिरी पंक्ति पढ़कर अभिभाषण खत्म कर दिया। मुख्यमंत्री मायावती ने बाद में विपक्ष के बर्ताव की निंदा करते हुए उसे फिजूल हरकत बताया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com