यह ख़बर 06 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उत्तर प्रदेश में एलपीजी टैंकर में विस्फोट से दो की मौत

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को एक एलपीजी टैंकर की ट्रक से भिड़ंत के बाद आगे लगने से हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार को एक एलपीजी टैंकर की ट्रक से भिड़ंत के बाद आगे लगने से हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

हादसा कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर अजगैन थाना क्षेत्र में हुआ जब एलपीजी टैंकर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पहले उसमें आग लगी और कुछ ही पल में विस्फोट हो गया। स्थानीय थाना प्रभारी सुजीत दुबे ने बताया कि विस्फोट में ट्रक बुरी तह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक और परिचालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स बुरी तरह घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुबे ने कहा कि टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया जिसे बहाल किया जा रहा है।