मॉकड्रिल में सांकेतिक दंगा‍इयों के हाथ में पकड़ाए भगवा झंडे, मचा बवाल

मॉकड्रिल में सांकेतिक दंगा‍इयों के हाथ में पकड़ाए भगवा झंडे, मचा बवाल

इलाहाबाद:

इलाहाबाद में पुलिस द्वारा मॉकड्रिल के दौरान एक तरफ पुलिस और दूसरी तरफ सांकेतिक दंगाइयों के हाथ में केसरिया झंडे पकड़ाये जाने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने और गृह सचिव से स्पष्टीकरण दिये जाने की मांग की है।

इलाहाबाद में हुई मॉकड्रील के दौरान दंगाई बने लोगों के हाथ में केसरियां झंडे थे जिन्हें पुलिस द्वारा खदेड़ते हुए दिखाया गया था। प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (लोक शिकायत) अशोक मुथा जैन से संवाददाताओं को बताया, ‘मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और ड्रिल के दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे होंगे, अगर कुछ ऐसा है तो इस मामले में वह लोग देखेंगे।’

बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. चन्द्र मोहन ने इलाहाबाद में हुई मॉकड्रिल के दौरान सांकेतिक रूप से दंगाइयों के हाथ में केसरियां झंडा पकड़ाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘भगवा देश की पवित्रता से जुड़ा हुआ है उसे सांकेतिक दंगाइयों के हाथ में केसरिया झंडा पकड़ाया जाना भगवा का अपमान है।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए और गृह सचिव इसके लिए स्पष्टीकरण दें। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जिस ढंग से मॉकड्रिल के दौरान सांकेतिक दंगाइयों के हाथ केसरिया झंडा दिया गया। यह प्रदेश की सपा सरकार को खुश करने का प्रयास है।