यह ख़बर 03 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

राहुल बोले, यूपी में एफ़डीआई नहीं, भ्रष्टाचार है मुद्दा

खास बातें

  • यूपी की जंग के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ कहा कि वे गुटबाज़ी छोड़ें और मिल−जुलकर काम करें।
नई दिल्ली:

यूपी की जंग के लिए राहुल गांधी ने कांग्रेस के सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने साफ कहा कि वे गुटबाज़ी छोड़ें, मिल−जुलकर काम करें और बड़े नेताओं की राह न देखें। मीटिंग में राहुल ने यूपी की रणनीति भी साफ की। उन्होंने कहा कि नेता आसमानी बातें करना छोड़ें और स्थानीय मुद्दों को तरजीह दें। यूपी चुनावों के लिए रीटेल में एफडीआई नहीं, भ्रष्टाचार मुद्दा है। बीएसपी ने इसको लेकर राहुल पर निशाना साधा है। मनरेगा, यूपी के बंटवारे और मुस्लिम आरक्षण के बाद यह चौथा मसला है जिसपर राहुल और बीएसपी आमने−सामने दिख रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com