आतंकवादी हमलों की 'निष्पक्ष जांच' के लिए उरी ब्रिगेड के कमांडर को हटाया गया

आतंकवादी हमलों की 'निष्पक्ष जांच' के लिए उरी ब्रिगेड के कमांडर को हटाया गया

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर:

सेना ने 18 सितंबर को उरी में हुए घातक हमलों के बाद उरी ब्रिगेड के कमांडर को हटा दिया है. इस हमले में 19 जवान शहीद हुए हैं.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि ब्रिगेडियर के. सोमशेखर को संवेदनशील ब्रिगेड से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेना की 28 माउंटेन डिवीजन के एक अधिकारी उरी ब्रिगेड के कमांडर के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

सैन्य सूत्र ने बताया, 'ब्रिगेड कमांडर को निष्पक्ष, व्यापक तथा वस्तुनिष्ठ जांच के लिए प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.' सैन्य सूत्रों का कहना है कि यह जांच का एक सामान्य प्रोटोकॉल है.

जम्मू-कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सेना ने यह फैसला लिया है, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे. बाद में दो अन्य जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद उड़ी हमले के शहीदों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com