यह ख़बर 05 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी का अमेरिका ने किया सम्मान

मिशेल ओबामा के साथ लक्ष्मी

वाशिंगटन:

तेजाब हमले की पीड़िता और ऐसे हमलों के खिलाफ आंदोलन की अगुवा लक्ष्मी को अमेरिका में प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज अवार्ड’ से नवाजा गया है।

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने इस पुरस्कार के लिए चुनी गई दस महिलाओं को सम्मानित किया और कहा कि विजेताएं दुनियाभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं।

मिशेल ओबामा ने विदेश विभाग में आयोजित समारोह कार्यक्रम में कहा, जब हम बदलाव के लिए इन महिलाओं को अपनी आवाज उठाते हुए, अपना पैर बढ़ाते हुए और दूसरों को सशक्त करते हुए देखते हैं तो हमें यह अहसास करने की जरूरत है कि हममें से हरेक के पास वही ताकत और वही जिम्मेदारी है। लक्ष्मी ने इस कार्यक्रम में अपनी एक कविता पढ़कर सुनाई।

लक्ष्मी जब 16 वर्ष की थी तो उसके एक परिचित ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था और उसका चेहरा कुरूप बना दिया था। घटना के समय वह नई दिल्ली के व्यस्त खान मार्केट में बस स्टाप पर बस का इंतजार कर रही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले वर्ष यह पुरस्कार दिसंबर 2012 में दिल्ली की चलती बस में सामूहिक बलात्कार का शिकार हुई निर्भया को दिया गया था।