यह ख़बर 13 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भूकंप राहत में ईरान की मदद को तैयार है अमेरिका

खास बातें

  • अमेरिका ने ईरान में हाल ही में आए भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदनाएं जताई हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह भूकंप राहत में ईरान की मदद करने के लिए तैयार है।
वाशिंगटन:

अमेरिका ने ईरान में हाल ही में आए  भूकंप से हुए जान-माल के नुकसान पर गहरी संवेदनाएं जताई हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह  भूकंप राहत में ईरान की मदद करने के लिए तैयार है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने रविवार को कहा, ईरान में आए विनाशकारी तूफान से हुए नुकसान के लिए अमेरिकी लोग ईरानी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा,  भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम जख्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने कहा, हम इस मुश्किल भरे समय में उनकी मदद करने के लिए तत्पर हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ईरान में शनिवार को आए  भूकंप में कम से कम 300 लोग मारे गए और 2,600 से ज्यादा घायल हुए।