यूपी की सियासत में BJP और BSP के बीच शह-मात का खेल जारी, बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

यूपी की सियासत में BJP और BSP के बीच शह-मात का खेल जारी, बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में बसपा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ

लखनऊ:

दयाशंकर मामले में बैक फुट पर बीजेपी अब फारवर्ड खेलने लगी है। आज पूरे प्रदेश में 'बेटी के सम्मान में बीजेपी मैदान में' के नारे के साथ मायावती को घेरने के लिये पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतार आई। हाथ में तख्ती लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ हर जिले के मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया, साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ्तारी की मांग भी की। गौरतलब है कि दयाशंकर ने मायावती की अपशब्द कहा था जिसके बाद बीएसपी उग्र हो गई थी और प्रदर्शन भी किया था। लेकिन प्रदर्शन में बड़ी बात यह रही कि जिन अपशब्दों को लेकर बीएसपी प्रदर्शन कर रही थी उसमे उससे भी बुरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।
 


शह और मात का खेल
बीएसपी के कार्यकर्ताओं की यही चूक बीजेपी का हथियार बन गई और इस हथियार को मौक़ा और दस्तूर देख कर बीजेपी ने चलाने में कोई भूल नहीं की। कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा और बीएसपी के हमले की धार को कमजोर कर दिया। हालांकि बीएसपी भी कमजोर नहीं है और वह अगली रणनीति क्या बनाएगी यह देखने वाली बात भी होगी। तब तक यूपी की सियासत में यह शह और मात का खेल चलता रहेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com