यह ख़बर 08 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

उत्तराखंड के चमोली की उर्गम घाटी में बादल फटा, सात गांवों को नुकसान

खास बातें

  • बादल फटने से कई मकान बह गए हैं और कई मवेशी मारे गए हैं। सूचना के अनुसार देवग्राम, बासा, गीरा गांवों में नुकसान हुआ है। भैटाभर्की और डुमक गांवों में भी नुकसान हुआ है। कालगोठ में कई पुलिया टूट गई हैं।
देहरादून:

उत्तराखंड के चमोली की उर्गम घाटी में बादल फटने से सात गांवों को नुकसान पहुंचने की खबर है।    

बादल फटने से कई मकान बह गए हैं और कई मवेशी मारे गए हैं।

सूचना के अनुसार देवग्राम, बासा, गीरा गांवों में नुकसान हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भैटाभर्की और डुमक गांवों में भी नुकसान हुआ है। कालगोठ में कई पुलिया टूट गई हैं। साथ ही सैलाब से नॉटगदेरा में नुकसान की खबर है।