काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान पर फैसला कल

सलमान खान की फाइल फोटो

मुंबई:

16 साल पहले काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान ख़ान के लिए फैसले की घड़ी आ गई है। जोधपुर की अदालत 25 फरवरी को इस मामले में फैसला सुनाएगी और पूरी सुनवाई तक सलमान ख़ान को अदालत में होने का निर्देश दिया जा चुका है।
 
16 साल पहले 15 अक्तूबर 1998 को सलमान ख़ान के खिलाफ जोधपुर में फॉरेस्ट विभाग ने आर्म्स ऐक्ट्स के तहत दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया था और केस की आखरी सुनवाई 5 फरवरी को खत्म हुई।
 
सलमान पर आरोप लगा कि जिस बन्दूक से सलमान ने 1-2 अक्तूबर को कनकनी गांव में काले हिरणों का शिकार किया था दरअसल उसका लाइसेंस खत्म हो चुका था और इसलिए सलमान पर लुनी पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट के तहत केस लगाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com