यह ख़बर 04 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

विहिप के विरोध के बाद किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक रुका

खास बातें

  • आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विरोध के बाद पुलिस ने किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक, 2013 को रविवार को अंतिम दिन रोक दिया।
विशाखापत्तनम:

आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के विरोध के बाद पुलिस ने किंगफिशर अल्ट्रा फैशन वीक, 2013 को रविवार को अंतिम दिन रोक दिया।

विहिप के जिला सचिव जी राधाकृष्णन एवं उसके क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थोटा पेडा वेंकेटेश्वर राव ने इस शो में मॉडलों के कपड़ों पर भगवान गणेश के चित्र छपे होने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि इन चित्रों से कथित रूप से एक समुदाय की धार्मिक भावना आहत होती हैं।

आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 के तहत मामला दर्ज होने के बाद इस कार्यक्रम को बंद करा दिया गया जो पार्क होटल में चल रहा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि आयोजकों का कहना था कि कुछ सप्ताह पहले नई दिल्ली में भी एक फैशन वीक में ऐसे ही कपड़े प्रदर्शित किए गए लेकिन वहां किसी भी संगठन ने विरोध नहीं किया।