यह ख़बर 16 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि

खास बातें

  • 16 दिसंबर के ही दिन 1971 में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय फौज के सामने सरेंडर किया और बांग्लादेश दुनिया के नक्शे पर आया था।
नई दिल्ली:

16 दिसंबर के ही दिन 1971 में पाकिस्तान की सेना ने भारतीय फौज के सामने सरेंडर किया था और बांग्लादेश के नाम से एक नया देश दुनिया के नक्शे पर आया था। आज का दिन बांग्लादेश अपने स्थापना दिवस के तौर पर और भारतीय सेना विजय दिवस के तौर पर मनाती है। इस हिस्से को पहले पूर्वा पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। भारत को इस लड़ाई में बांग्लादेश के लोगों का काफी साथ मिला जिस कारण भारत ने 14 दिन में ये लड़ाई जीत ली। इस युद्ध के हीरो रहे थे तब के आर्मी चीफ सैम मानेकशॉ। मानेकशॉ को दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान मिलिटरी क्रॉस भी मिला था। इस मौके पर आज राजधानी दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com