चॉपर डील मामले में अमित शाह का सोनिया पर हमला, कहा- रिश्वत लेने वाले कहां हैं?

चॉपर डील मामले में अमित शाह का सोनिया पर हमला, कहा- रिश्वत लेने वाले कहां हैं?

अमित शाह...

नई दिल्ली:

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर आज कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला और उनसे कहा कि वह ‘रिश्वत’ लेने वालों के नाम बताएं।

जिन लोगों ने रिश्वत ली वे लोग कहां हैं?
उन्होंने कहा, मैं सोनिया से जो पूछना चाहता हूं, वह यह है कि जिन लोगों ने रिश्वत दी, वे इटली में जेल में हैं, तब वे लोग कहां हैं, जिन्होंने रिश्वत ली? उस समय सत्ता में कौन थे? वे जिम्मेदार हैं तथा उन्हें सच सामने लाना चाहिए। देश के लोगों के समक्ष इसका खुलासा होना चाहिए।

उनकी टिप्पणी सही है : शाह
सोनिया पर उनकी कल की इस टिप्पणी के लिए कि वह किसी से डरती नहीं हैं, शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘सही’’ हैं और इसीलिए इस तरह के ‘‘घोटाले’’ खुले में आ रहे हैं ।

भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान से डरते हैं
शाह ने पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘इसीलिए जब नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार का मामला हुआ, आपने कहा कि आप किसी से डरती नहीं हैं। जब अगस्तावेस्टलैंड मामला होता है, आप कहती हैं कि आप किसी से डरती नहीं हैं..मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान, नियम और सार्वजनिक नियमों से डरते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com