यह ख़बर 02 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बदायूं गैंगरेप : अखिलेश के दफ्तर के बाहर प्रदर्शनकारी महिलाओं पर फेंकी गई पानी की बौछारें

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले पर बीजेपी ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी की महिला मोर्चा ने यह प्रदर्शन किया, हालांकि पुलिस ने प्रदशर्नकारियों को सचिवालय के बाहर रोक लिया, जिससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प की नौबत आ गई।

इससे पहले 30 मई को भी बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था और हालात न सुधरने की सूरत में आज के दिन विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

उधर,  केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बदायूं गैंगरेप और हत्या के मामले में यूपी सरकार पर सवाल उठाए हैं। किरेन रिजिजु का कहना है कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच का सिर्फ ऐलान किया है। जांच के लिए आधिकारिक चिट्ठी नहीं भेजी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार को चिट्ठी भेजनी होती है, जो नहीं भेजी गई है। साथ ही उन्होंने इस मामले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट नहीं लगाए जाने पर सवाल उठाए।  रिजिजु ने कहा कि इस बारे में उन्होंने यूपी सरकार से जवाब भी मांगा है।