गुजरात में पटेल नौजवानों की शिकायत, 'हार्दिक ने हमारी मदद नहीं की'

गुजरात में पटेल नौजवानों की शिकायत, 'हार्दिक ने हमारी मदद नहीं की'

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल (फाइल फोटो)

अहमदाबाद:

गुजरात के नौ युवकों ने पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर आरोप लगाया कि पिछले महीने सूरत में जब उन्हें हार्दिक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करते वक्त गिरफ्तार किया गया तो इस युवा नेता ने उनकी कोई मदद नहीं की।

सिटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नौ नौजवानों में से एक उर्विश पटेल ने कहा कि उन्होंने 19 सितंबर को सूरत में हार्दिक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में अहमदाबाद में प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा, 'अगले ही दिन नवरंगपुरा पुलिस ने हमें बताया कि हम पर दंगा करने सहित कई अन्य अपराध का आरोप लगाया गया है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शहर के एक कॉलेज में एम. कॉम की पढ़ाई करने वाले उर्विश ने कहा, 'जब पुलिस ने हमें सूचना दी तो हमने हार्दिक की मदद पाने के लिए उससे संपर्क किया, क्योंकि हमारा मानना था कि वह पटेल समुदाय का सच्चा नेता है। उसने शुरू में हमारी मदद करने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उसने हमारे फोन भी नहीं उठाए।'