भारतीय महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देगी यह वेबसाइट

भारतीय महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देगी यह वेबसाइट

नई दिल्ली:

महिलाओं के अधिकारों से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई संगठन 'वीमेंस लीगल सर्विस' ने टीआरएस लॉ ऑफिसेज़ (इंडिया) के सहयोग से भारत में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से वाकिफ कराने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है. डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.गर्ल्सगोट्टानो.इन (www.girlsgottaknow.in) में अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित जानकारी दी जाएगी, जिनमें रिश्ते, रोज़गार, पार्टी, पैसे आदि शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया स्थित संगठन की सीईओ सुसान फाहले ने कहा कि वीमेंस लीगल सर्विस, तस्मानिया टीआरएस लॉ ऑफिसेज के साथ सहयोग को लेकर उत्साहित है और इसे भारत में इस तरह की भूमिका निभाने के एक शानदार मौके के रूप में देखता है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार इस परियोजना का समर्थन करती रही है.

टीआरएस लॉ ऑफिसेज की भागीदार तालिश रे ने कहा कि यह महिलाओं को सटीक तरीके से शिक्षित करने का एक मौका होगा. उन्होंने कहा, "यह एक व्यापक संसाधन के तौर पर ऐसे प्रारूप में इंटरनेट पर उपलब्ध है, जो दर्शकों को जोड़ेगा..."


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com