पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश से भूस्खलन, 22 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश से भूस्खलन, 22 लोगों की मौत

सिलीगुड़ी:

दार्जिलिंग जिले के तीन उपमंडलों में कल रात से भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक लापता हैं। दार्जिलिंग जिले के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कुर्सियांग में 25 स्थानों पर भूस्खलन हुए। इन भूस्खलनों से राष्ट्रीय राजमार्ग 10 और राष्ट्रीय राजमार्ग 55 को व्यापक नुकसान पहुंचा है। इसके चलते बाहरी दुनिया से क्षेत्र का सड़क संपर्क खत्म हो गया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं और इसमें सेना की मदद मांगी गई है।

एसएसबी सूत्रों ने बताया कि कलिम्पोंग में 8 माइल और 11 माइल इलाके में इस आपदा में 20 लोग घायल हो गए हैं और 15 लोगों के लापता होने की रिपोर्ट मिली है।

उधर, कोलकाता में पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने बताया, दार्जिलिंग में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी भूस्खलन के चलते बाधित हुई सड़कों को खोलने में जुटे हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अभी मुर्शिदाबाद में हैं और वह प्रभावित स्थानों के लिए रवाना हो रही हैं।

ममता ने अपने ट्वीट में कहा, मैं हालात पर करीबी निगाह रखे हूं और मुर्शिदाबाद में बैठक के बाद वहां रवाना हो जाऊंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहसचिव पहले ही से उत्तर बंगाल में हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देब ने बताया कि विभिन्न एजेंसियां वहां बचाव काम में लगी हैं। फिर भी सेना की मदद मांगी गई है।