पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकाय चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी (पीटीआई फोटो)

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा राज्य सरकार को भेज दिया है। राज्य सरकार को फिलहाल इस पर फैसला लेना है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बिधाननगर के कई बूथों, आसनसोल निगम और हावड़ा के बल्ली में दोबारा मतदान के आदेश दिए थे। बड़े पैमाने पर हिंसा के आरोपों के चलते आयोग ने इन तीनों नगर निकायों में मतगणना को स्थगित कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि अगर राज्य चुनाव आयोग तीनों निकायों में से किसी में भी पुनर्मतदान का आदेश देता है तो कांग्रेस उसमें भाग नहीं लेगी।