आइए जानें, क्या है सर्जिकल स्ट्राइक और सेना क्यों करती है इसका उपयोग...

आइए जानें, क्या है सर्जिकल स्ट्राइक और सेना क्यों करती है इसका उपयोग...

क्या होता है सर्जिकल स्ट्राइक, जानें (फाइल फोटो)

खास बातें

  • इसमें अचानक हमला किया जाता है
  • भारत में पहले से होती रही है इसकी तैयारी
  • पहली बार सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का खुलेआम ऐलान किया
नई दिल्ली:

मिलिटरी ऑपरेशन्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने रक्षा तथा विदेश मंत्रालयों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कहा कि बुधवार रात को भारतीय सैन्य बलों द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मौजूद आतंकी गुटों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी आ रही है कि सेना ने यह सर्जिकल स्ट्राइक्स पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में देर रात 2 से 4 बजे के बीच की हैं जिनमें मुख्य रूप से 5 से 7 आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया था. इसमें 30 से 35 आतंकवादी मारे गए.

क्या आप जानते हैं कि क्या होता है सर्जिकल हमला या सर्जिकल स्ट्राइक?
दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक में 'सरप्राइज' होता है, यानी टारगेट पर अचानक हमला कर दिया जाता है ताकि सामने वाले को जवाब देने का मौका ही न मिले. असल में यह सेना द्वारा किया जाने वाला एक नियंत्रित हमला होता है, जिसमें किसी खास इलाके में पहले से तय विशेष ठिकाने पर हमला करके उसे नष्ट किया जाता है. इससे सेना द्वारा बड़े पैमाने पर उस इलाके में बर्बादी को रोका जाता है और खास तरह से अटैक को डिजाइन किया जाता है.

----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* बुधवार आधी रात को शुरू हुआ सर्जिकल हमला - कब, कैसे, क्या हुआ...
* सेना का खुलासा, सर्जिकल हमले में कई आतंकी मारे गए : 10 खास बातें
* कल रात LoC पर आतंकियों पर किया सर्जिकल हमला : DGMO
* सरकार ने जनता में उमड़े 'गुस्से' को शांत करने के लिए किया सर्जिकल हमला : सूत्र
* सेना ने पीओके में 5 से 7 आतंकी कैंपों को बनाया निशाना : सूत्र
* विशेषज्ञों के मुताबिक सर्जिकल हमले से इनकार कर यह जताना चाहता है पाक
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----

सेना की इस कार्रवाई में जहां ऑपरेशन को अंजाम दिया जाता है, नुकसान सिर्फ वहीं होता है. उसके आस-पास सिविलियन इलाके को कोई हानि नहीं पहुंचती है. इससे उस इलाके के सार्वजनिक इलाके की आधारभूत संरचना, परिवहन के साधन या आम जनता के उपयोग के लिए इस्‍तेमाल किए जा रहे साधनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. ऐसे सर्जिकल ऑपरेशन की तैयारी भारत पहले से करता रहा है लेकिन यह पहली बार है जब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई का खुलेआम ऐलान हुआ है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com