हरियाणा के मंत्री बोले, आमिर जैसे एक्‍टर पलटी मारने में माहिर, ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाए जाएं

हरियाणा के मंत्री बोले, आमिर जैसे एक्‍टर पलटी मारने में माहिर, ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाए जाएं

अनिल विज (फाइल फोटो)

चंडीगढ़:

बॉलीवुड सुपरस्‍टार आमिर  खान के असहिष्णुता के मुद्दे को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने तल्‍ख प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि आमिर 'अतुल्य भारत' प्रचार अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने रहने के काबिल नहीं हैं। विज ने यह भी कहा कि ऐसे विचारों वाले अभिनेताओं को ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाना चाहिए क्योंकि वे लोग 'पलटी मारने में माहिर' होते हैं।

अतुल्‍य भारत के काबिल नहीं
स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री विज ने ट्वीट किया, 'आमिर खान अतुल्य भारत के काबिल नहीं । उन्हें ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाना चाहिए। वे सिर्फ अभिनेता हैं जो पलटी मारने में माहिर होते हैं।'  विज ने मंगलवार को असहिष्णुता के मुद्दे को हवा देने के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने की बात कही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टिप्‍पणी को अनावश्‍यक बताया
हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री ने आमिर खान की टिप्पणियों को 'अनावश्यक और बेवक्त' करार देते हुए उनसे इसकी समीक्षा की अपील की। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए 'अतुल्य भारत' अभियान के एम्बेसडर आमिर खान सोमवार को पिछले छह. आठ महीनों में असहिष्णुता की घटनाओं में कथित इजाफे को लेकर की गयी अपनी टिप्पणी के बाद विवादों में घिर गए थे।