यह ख़बर 05 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनसीटीसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की राय...

खास बातें

  • नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनसीटीसी से देश को नुकसान होगा और कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी। जयललिता ने इसके लिए मुख्यमंत्रियों की उप-समिति बनाने की मांग की, जबकि ममता बनर्जी ने एनसीटीसी को वापस लेने की मांग की।
नई दिल्ली:

एनसीटीसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों में एक राय नहीं है। बैठक में शामिल होने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनसीटीसी से देश को नुकसान होगा और इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ेगी।

वहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्रियों की एक उप-समिति बनाई जाए, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार को एनसीटीसी जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीटीसी का मूल मसौदा देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अगर एनसीटीसी इतना ही जरूरी है, तो इसे संसद में पास कराएं। वहीं उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि एनसीटीसी के जरिए केंद्र सरकार, राज्यों के अधिकारों में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है।