जब पिता ने रेल में अकेली सफर कर रही बेटी की सुरक्षा के लिए रेलमंत्री से लगाई गुहार...

जब पिता ने रेल में अकेली सफर कर रही बेटी की सुरक्षा के लिए रेलमंत्री से लगाई गुहार...

प्रतीकात्मक चित्र

खास बातें

  • रेलमंत्री ने ट्वीट कर दिया जवाब
  • लोगों ने दे डाली तमाम सलाह
  • रेलमंत्री की लोगों ने की प्रशंसा
नई दिल्ली:

रेल में सफर आज कितना सुरक्षित है, या कहें असुरक्षित है कि एक पिता अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर इतना चिंतित हुआ कि सीधे रेलमंत्री सुरेश प्रभु से संपर्क कर डाला। खास बात यह है कि इस देश के रेलमंत्री ने तुरंत उन्हें हिम्मत बंधाई और जरूरत पर क्या करना यह भी बता दिया।

 


लेकिन पिता कि चिंता पर तमाम लोगों ने उन्हें खरी-खोटी भी सुना दी तो कुछ लोगों ने सवाल उठा दिया कि आखिर क्यों रेल में सफर आज भी सुरक्षित नहीं है। एक सज्जन ने पिता को सलाह दे दी कि इतनी चिंता थी तो रेलमंत्री को निजी तौर पर मेल कर दिया होता नकि सार्वजनिक तौर पर ऐसा कर अपना मजाक क्यों बनवाया।
 

कुछ लोगों की सलाह है कि चिंता के समय रेलमंत्री से सीधे मदद की बजाय ऐसी व्यवस्था ही होनी चाहिए कि रेल में  किसी को असुरक्षा की भावना न घेरे। कोई पिता अपनी बेटी को अकेले सफर पर भेजने से पहले न डरे।

वहीं कुछ लोगों ने चिंतित पिता को कहा कि उन्हें चिंतित होने के जरूरत नहीं है। रेल में उनकी बेटी के साथ तमाम और लोग सफर कर रहे हैं और वह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com