बीजेपी के दो सांसदों को जब सदन से जाना पड़ा बाहर...

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों को संसद के भीतर से उस समय बाहर जाना पड़ा जब उनके ही सहयोगियों ने उन्हें बाहर जाकर मुंह साफ कर संसद में प्रवेश करने को कहा।

हुआ यूं कि संसद परिसर में भाजपा के कुछ सांसद होली के रंग में दिखाई दिए। इन सांसदों ने गुलाल की होली खेली और वैसे ही सदन के भीतर चले गए। ऐसी हालत में जब ये सांसद सदन के भीतर पहुंचे तब सभी वरिष्ठ सांसद इन्हें देखने लग गए।

बताया जा रहा है कि इस दौरान सदन में बीमा बिल पर बहस चल रही थी। हालत कुछ यूं बने कि उनकी पार्टी के ही सांसदों ने उन्हें बाहर जाकर मुंह साफ कर भीतर आने की सलाह दे डाली और इन सांसदों को ऐसा करना पड़ा। बताया जा रहा है कि ये दोनों सांसद भारतीय जनता पार्टी के जगदंबिका पाल और दद्दन मिश्रा हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जानकारी यह भी मिली है कि सदन के उपाध्यक्ष थंबी दुरई ने दोनों सांसदों की ऐसी हरकत पर कुछ नाराजगी जताई जिसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने दोनों नेताओं के सदन से बाहर जाकर मुंह साफ कर वापस आने की सलाह दे डाली।