सफाई के जरिये डेंगू से लड़ेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सफाई के जरिये डेंगू से लड़ेंगे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए लोगों से एक बार फिर अपने आसपास सफाई करने पर जोर दिया।

रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "डेंगू खतरनाक है, लेकिन अगर हम छोटी-छोटी चीजों में सफाई का खयाल रखते हैं तो इससे बचाव करने का तरीका बेहद आसान है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए जागरूकता थी, लेकिन कुछ कमी रह गई है। "हमें इतनी आसानी से मौत नहीं होने देनी चाहिए। साफ-सफाई के प्रति उदासीनता मौत को निमंत्रण देना है। जो स्वीकार्य नहीं है।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हर साल बच्चे के जन्म के दौरान लगभग 50,000 महिलाओं और 13 लाख शिशुओं की मौत हो जाती है। जच्चा-बच्चा की मौत की संभावना घटाने के लिए पहली बार भारत में 'कॉल टू एक्शन समिट 2015' का आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की मौत के मामलों को समाप्त करने की जरूरत है।