यह ख़बर 07 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सारदा घोटाले के दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे: अमित शाह

फाइल फोटो

कोलकाता:

सारदा पोंजी घोटाले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज ममता के सहयोगियों पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

शाह ने कहा, 'आप (ममता) सारदा घोटाले में 17 लाख निवेशकों के साथ ठगी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, क्योंकि आपके खुद के सहयोगी और पिट्ठू इसमें शामिल हैं। सारदा घोटाले के पैसे किसके पास गए, हमें इसका जवाब चाहिए।' उन्होंने मध्य कोलकाता में एक रैली के दौरान कहा, 'हमें किसी का भी डर नहीं है, क्योंकि हमारे कार्यकर्ता किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। चाहे यह सारदा हो या कुछ और, हम गिरफ्तारी का काम करेंगे और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।'

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'आपको भ्रष्टाचार एवं घोटाले में शामिल अपने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से निपटना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर सकतीं तो कृपया पद छोड़ दें। भाजपा बंगाल में सुशासन प्रदान करेगी। उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और बंगाल के लोग आपको 2016 के विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाएंगे।'

अमित शाह ने कहा, '2,000 से अधिक किसानों ने नंदीग्राम और सिंगूर में अपनी जमीन गंवायी थी और आप उस नाइंसाफी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उपवास पर बैठी थीं। लेकिन इस सारदा घोटाले में तो बंगाल के 17 लाख से अधिक लोगों की जमा राशि चली गई।' उन्होंने कहा, 'आप (ममता) इस घोटाले के खिलाफ धरना पर बैठने के बारे में क्यों नहीं सोच रहीं? आप अपनी जमा पूंजी गंवाने वाले लोगों के लिए सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहीं?'

भाजपा अध्यक्ष ने साथ ही आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार के शासनकाल में बांग्लादेशी घुसपैठ पांच गुना बढ़ गई है, क्योंकि ममता राज्य के विकास की बजाए केवल राजनीति कर रही हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शाह यहां भाजपा की राज्य समिति की बैठक को संबोधित करने और चौरंगी एवं बशीरहाट विधानसभा सीटों के आगामी उपचुनाव के लिए रैली के लिए आए थे।