यह ख़बर 19 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होने की संभावना

नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू हो सकता है और करीब एक महीने तक चल सकता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों पर कैबिनेट समिति की बैठक सोमवार को होनी है, जिसमें सत्र का कार्यक्रम तय किया जाएगा और राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी जाएगी।

आमतौर पर शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलता है। उक्त समिति के सदस्यों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रसायन और उर्वरक मंत्री अनंत कुमार तथा संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा संतोष गंगवार समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com