मिस्र की 500 किलोग्राम वजनी महिला को सुषमा स्‍वराज के दखल से मिला वीजा

मिस्र की 500 किलोग्राम वजनी महिला को सुषमा स्‍वराज के दखल से मिला वीजा

नई दिल्‍ली:

मिस्र की 500 किलोग्राम वजन वाली महिला को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दखल के बाद बुधवार को काहिरा स्थित भारतीय दूतावास ने वीजा जारी किया.

तटीय शहर इस्कंदरिया की 36 वर्षीय निवासी ईमान अहमद को उस वक्त वीजा जारी किया गया, जब मुंबई आधारित एक सर्जन ने सुषमा से आग्रह किया कि वह उपचार के लिए भारत आना चाह रही इस महिला की मदद करें.

सुषमा ने ट्वीट किया, 'इस मामले को मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद. हम उनकी निश्चित तौर पर मदद करेंगे'. इसके कुछ घंटों बाद डॉक्टर मुफ्ती लकड़ावाला ने ट्वीट किया कि काहिरा स्थित भारतीय दूतावास ने ईमान को वीजा जारी कर दिया है.

उन्होंने कहा, 'काहिरा में दूतावास ने वीजा जारी कर दिया है. त्वरित कदम उठाने के लिए आपका धन्यवाद'. इससे पहले लकड़ावाला ने कहा था कि ईमान का वजन 500 किलोग्राम है और उनका वीजा जारी करने से मना किया जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com