नौसेना और थल सेना नहीं देगी महिलाओं को कॉम्बैट रोल

नौसेना और थल सेना नहीं देगी महिलाओं को कॉम्बैट रोल

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

वायुसेना की तरह नौसेना महिलाओं को लड़ाकू पायलट तो नहीं बना रही है लेकिन नौसेना में उनकी भूमिका जरूर बढ़ा रही है। फिलहाल नौसेना ने अपने निगरानी विमान पी-8 आई में पायलट के तौर पर महिलाओं को शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि नौसेना में  महिलाओं को ऐसी जगह तैनात किया जा सकता है जहां पर उसे रात को रहने की जरूरत ना पड़े। नौसेना का मानना है कि युद्धपोत में महिलाओं को तैनात नहीं किया जा सकता है क्योंकि उनके मुताबिक बुनियादी व्यवस्था नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1992 से नौसेना में महिलायें की भर्ती हो रही है और नौसेना में 532 महिला अधिकारी ही है वही थल सेना ने भी साफ किया है उसका फिलहाल महिलाओं को कॉम्बेट रोल में लाने का कोई इरादा नहीं है।