यह ख़बर 21 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हेगड़े की रिपोर्ट लीक, येदियुरप्पा मुश्किल में फंसे

खास बातें

  • जस्टिस हेगड़े की रिपोर्ट पेश होने से पहले ही लीक हो गई है। इसमें गैरकानूनी माइनिंग के मामले में येदियुरप्पा के खिलाफ़ जांच की सिफारिश की गई है।
कर्नाटक:

कर्नाटक के लोकायुक्त की रिपोर्ट पेश होने से पहले ही लीक हो गई है। इसमें गैरकानूनी माइनिंग के मामले में येदियुरप्पा के खिलाफ़ जांच की सिफारिश की गई है। जस्टिस संतोष हेगड़े ने फोन टैप होने की बात कही। उन्होंने अवैध खुदाई के मामले में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके चार मंत्रियों के खिलाफ जांच की सिफारिश की है। लोकायुक्त संतोष हेगड़े जल्द अपनी ये रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के अलावा जिन चार मंत्रियों के नाम इस रिपोर्ट में हैं वे हैं जी जनार्दन रेड्डी, जी करुणाकर रेड्डी, बी श्रीरामुलू और वी सोमन्ना। सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एच डी कुमारस्वामी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अनिल लाड की भूमिका की जांच की भी बात कही गई है। हज़ारों पन्नों की इस रिपोर्ट में सीबीआई और आयकर विभाग से मिली जानकारी भी शामिल की गई हैं। इन दोनों विभागों ने अवैध खनन के मामले की जांच की थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com