योगेंद्र यादव ने फेसबुक पर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा, 'बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए...'

नई दिल्ली : प्रशांत भूषण के साथ आम आदमी पार्टी से निष्कासित किए गए योगेंद्र यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर दी, जिसमें उन्होंने हिन्दी फिल्म जगत के गुज़रे ज़माने के दिग्गज गायक-अभिनेता के एक प्रसिद्ध गीत की पंक्तियों के जरिये अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, 'बाबुल मोरा नैहर छूटो जाए...'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अपने पूर्व साथियों को याद करते हुए इस पोस्ट में योगेंद्र यादव ने यह भी कहा कि यह किसी को घसीटकर उसी के घर से निकाले जाने जैसा है, लेकिन उन्होंने कवि हरिवंशराय बच्चन को उद्धृत करते हुए यह विश्वास भी व्यक्त किया कि यह अंत नहीं है, 'नीड़ का निर्माण फिर...' उन्होंने स्पष्ट कहा, "यह किसी कहानी का दुखांत नहीं है, एक नई, सुंदर और लंबी यात्रा की शुरुआत है..."

 

पहली प्रतिक्रिया------------------कई दिन की थकान थी, सोचा था आज रात जल्दी सो जाऊँगा। तभी घर का लैंडलाइन फोन बजा, जो कभ...

Posted by Yogendra Yadav on Monday, 20 April 2015