यह ख़बर 07 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात दंगा : एसआईटी रिपोर्ट पढ़कर सच जानेंगी जाकिया

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने आज जाकिया जाफरी को अपनी क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी सौंप दी है।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने आज जाकिया जाफरी को अपनी क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी सौंप दी है। यह रिपोर्ट 550 पन्ने की है और तकरीबन 22 हजार पन्नों के दस्तावेज हैं।

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी से क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी जाकिया जाफरी को सौंपने के आदेश दिए थे। एसआईटी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 62 लोगों को क्लीन चीट दी थी। रिपोर्ट में एसआईटी ने कहा है कि 2002 दंगो के मामले में उसे नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के खिलाफ केस चालने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। जाकिया जाफरी पूर्व कांग्रेसी नेता अहसान जाफरी की पत्नी है। अहसान जाफरी की गुजरात दंगों के दौरान मौत हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com