नगालैंड में अब नहीं रहा विपक्ष, सीएम जेलियांग ने कांग्रेस विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया

कोहिमा:

नगालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए अपनी नगालैंड पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) पार्टी के विधायकों के साथ कांग्रेस के विधायकों को इसमें शामिल किया और इस तरह राज्य विधानसभा में अब विपक्ष नहीं रहा।

नगालैंड सरकार के 11 महीने पुराने गठबंधन में तीन मंत्रियों और नौ संसदीय सचिवों को शामिल किया गया है। इस सरकार में बीजेपी सहयोगी है।

कांग्रेस के आठ में से छह विधायकों को इस कवायद का हिस्सा बनाया गया है और इसके बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष नहीं रहा। कांग्रेस विधायक दल के नेता टोखेहो येप्थोमी को कैबिनेट में जगह मिली, वहीं एनपीएफ के दो नेताओं को मंत्री बनाया गया है। तीनों को राजभवन में राज्यपाल पी बी आचार्य ने शपथ दिलाई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बाद में जेलियांग ने नौ संसदीय सचिवों को शामिल किया, जिनमें से पांच कांग्रेस के और चार एनपीएफ के हैं।