हार के लिए धोनी ने खुद को ठहराया जिम्मेदार, आखिरी ओवरों में हुई चूक

हार के लिए धोनी ने खुद को ठहराया जिम्मेदार, आखिरी ओवरों में हुई चूक

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पुणे की टीम इस वक्त परेशानियों से घिरी हुई है और कहीं से भी उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही। मुंबई के खिलाफ टीम ने पहले 10 ओवरों में शानदार खेल दिखाया और 91 रन पर उसके सिर्फ दो खिलाड़ी आउट हुए थे। तब ऐसा लग रहा था कि धोनी की टीम 180 के आस-पास का स्कोर बनाएगी लेकिन टीम सिर्फ 159 रन ही बना पाई।

रणनीति बदलनी होगी
मैच के बाद धोनी ने कहा कि टीम के बल्लेबाज आखिरी ओवरों में बड़े शॉट नहीं खेल पाए और वे खुद भी इसमें शामिल हैं। माही ने कहा कि अब उन्हें आगे के लिए रणनीति बदलनी होगी और बल्लबाजों को बडे शॉट्स खेलने ही होंगे। इस मैच में भी आखिरी 8 ओवरों में टीम 54 रन ही बना पाई। मुंबई ने बड़ी आसानी से रनों का पीछा कर लिया। इसमें दो राय नहीं कि इस साल धोनी ने जितने मैच हारे हैं उतने किसी भी एक सीज़न में नहीं हारे। पुणे की टीम ने 8 मैच खेले हैं, सिर्फ 2 ही जीते हैं। उसे  6 मैचों में हार झेलनी पड़ी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com