आईपीएल-9: पुणे सुपर जायन्ट्स टीम की ताक़त और कमज़ोरी

आईपीएल-9: पुणे सुपर जायन्ट्स टीम की ताक़त और कमज़ोरी

पुणे टीम की टी-शर्ट रिलीज में धोनी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीज़न के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टक्कर नई नवेली टीम राइज़िंग पुणे सुपर जायन्ट्स होगी... पुणे के लिए सबसे बड़ी और अहम बात ये है कि उनकी अगुवाई एमएस धोनी कर रहे हैं, जो IPL के सबसे सफल कप्तान कहे जा सकते हैं।

पुणे की ताकत
विदशी खिलाड़ियों में केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ और फ़ैफ़ डू प्लेसि उनके पास मौजूद हैं। जबकि अजिन्कय रहाणे, सौरभ तिवारी और धोनी जैसे घरेलू स्टार बल्लेबाज़ टीम के पास हैं।

पुणे की कमज़ोरी
बल्लेबाज़ी जहां पुणे की ताकत है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी साफ़ तौर पर थोड़ी हल्की नज़र आती है। ईशांत शर्मा, अशोक डिंडा और आरपी सिंह जैसे गेंदबाज़ टी-20 में घातक नज़र नहीं आते.. हालांकि आर अश्विन और एडम ज़ेम्पा के होने से स्पिन डिपार्टमेंट अच्छा है।

टीम में X फ़ैक्टर
इस टीम के X फ़ैक्टर उसके हरफनमौला खिलाड़ी कहे जा सकते हैं। एल्बी मोर्केल, मिचेल मार्श और रजत भाटिया के तौर पर टीम के पास भरोसेमंद ऑलराउंडर्स हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नई टीम को खड़ा करना धोनी की चुनौती भी होगी और नए खिलाड़ियों के साथ रणनीति बनाना रोमांचक भी... उसपर से पुणे की पिच का पेंच धोनी की इस नई चुनौती को और चैलेंजिंग ज़रूर बनाएगा।