आईपीएल में इस बार टॉस है अहम, आइए जानें क्यों?

आईपीएल में इस बार टॉस है अहम, आइए जानें क्यों?

आईपीएल के मैच में धोनी और कोहली (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रविवार को नाइटराइडर्स के उमेश यादव के छक्के को देख सुपर जाइंट्स कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर मायूसी पढ़ी जा सकती थी। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के 5 मैचों में 4 हार की वजह कई हो सकती हैं, लेकिन ये भी सच है कि इस साल आईपीएल में अब तक चेज़ करने वाली टीमें ज़्यादा कामयाब हैं।

आईपीएल सीज़न-9 के पहले 20 मैचों में सिर्फ़ 3 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है जबकि 17 बार चेज़ करने वाली टीम विजयी रही है।

IPL-9 टॉस क्यों है अहम?                
मैच                         20
पहले बल्लेबाज़ी        3 जीत
चेज़ करने वाली टीम    17 जीत

पिछली बार 59 मैचों में लक्ष्य का पीछा कर रही टीम सिर्फ़ 24 बार जीत पायी थी जबकि 32 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती।

पिछले साल का रिकॉर्ड
मैच                         59
पहले बल्लेबाज़ी        32 जीत
चेज़ करने वाली टीम    24 जीत

आईपीएल के पहले 8 सीज़न के आंकड़ों पर गौर करें तो 518 मैचों में 272 बार चेज़ करने वाली टीम और 236 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है।

पहले 8 सीज़न का रिकॉर्ड
मैच                518
पहले बल्लेबाज़ी        236 जीत
चेज़ करने वाली टीम    272 जीत

ज़ाहिर है इस बार टॉस की भूमिका अब तक ज्यादा अहम नज़र आ रही है। इस बार मैच के पहले 6 ओवर में पहले और बाद में बल्लेबाज़ी कर रही टीम का अंतर साफ़ दिख रहा है। आईपीएल सीज़न 9 में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने पावर प्ले में 30 जबकि लक्ष्य का पीछा कर रही टीम ने 16 विकेट गंवाए हैं।

IPL-9 पावर प्ले भी अहम
पहले बल्लेबाज़ी            30 विकेट
चेज़ करने वाली टीम        16 विकेट

सलामी बल्लेबाज़ी भी लक्ष्य का पीछा करने में ज़्यादा कामयाब हैं। पहले 20 मैचों की 40 पारियों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के ओपनर्स ने 811 रन बनाए हैं जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाले सलामी बल्लेबाज़ ने 1526 रन जोड़े हैं।

IPL-9 ओपनर का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाज़ी            811 रन
चेज़ करने वाली टीम        1526 रन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान और ओपनर गौतम गंभीर और हैदराबाद सनराइजर्स के डेविड वॉरनर 2-2 बार नॉट आउट रहते हुए टीम को जीत दिला कर ही लौटे हैं।